कुल पेज दृश्य

13 जनवरी 2019

केस्टर सीड के उत्पादन में 30.39 फीसदी की भारी गिरावट की आशंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में चालू सीजन में केस्टर सीड की पैदावार में 30.39 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल 10.43 लाख टन का ही उत्पादन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 14.84 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू सीजन में केस्टर सीड का उत्पादन घटकर 10.43 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि जानकारों का मानना है कि राज्य में 9 लाख टन से ज्यादा उत्पादन नहीं होगा। खरीफ में बारिश की कमी से राज्य के कई जिलों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।
अभी तक केस्टर तेल का निर्यात कम, आगे सुधार आने का अनुमान
केस्टर तेल के निर्यातक कुशल राज पारिख ने बताया कि केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,550 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं तथा आगामी दिनों में चीन की आयात मांग बढ़ने की संभावना है। नवंबर में केस्टर तेल का निर्यात 47,264 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में 49,976 टन का हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान केस्टर तेल का कुल निर्यात 3,90,921 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में 4,36,300 टन का निर्यात हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में कुल 6,51,326 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ था।
भाव में आयेगा सुधार
गुजरात की मंडियों में केस्टर सीड के भाव 1,020 से 1,030 रुपये प्रति 20किलो चल रहे हैं। चालू सीजन में उत्पादन में कमी आने की आशंका के कारण स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आ रही है। केस्टर सीड की नई फसल की आवक जनवरी में बनेगी, तथा आवकों का दबाव फरवरी में बनेगा। उत्पादन में कमी की आशंका के कारण आगे इसके भाव में और भी तेजी बनने की संभावना है।
केस्टर डीओसी का निर्यात हुआ कम
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहले 9 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान केस्टर डीओसी का निर्यात घटकर 2,85,945 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में 4,73,317 टन का निर्यात हुआ था। दिसंबर में इसका निर्यात 10,664 टन का ही हुआ है जबकि नवंबर में 46,686 टन का निर्यात हुआ था। केस्टर सीड के भाव भारतीय बंदरगाह पर 82 डॉलर प्रति टन चले रहे हैं।...........   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: