कुल पेज दृश्य

18 नवंबर 2018

गुजरात : कई जिलों में सूखे जैसे हालात से रबी फसलों की बुवाई 47 फीसदी पिछे

आर एस राणा
नई दिल्ली। गुजरात के कई जिलों में मानसूनी बारिश सामान्य से कम होने के कारण किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। खेतों में नमी की मात्रा कम होने के कारण किसान फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, यही कारण है कि राज्य में रबी फसलों की बुवाई पिछले साल की तुलना में 47.07 फीसदी पिछे चल रही है। दलहन, तिलहन और मोटे अनाजों के अलावा मसालें एवं सब्जियों की बुवाई में भी कमी आई है।
मानसूनी बारिश सामान्य से 24 फीसदी कम हुई 
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार मानसूनी सीजन में राज्य में सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई थी, जिसका असर रबी फसलों की बुवाई पर पड़ रहा है। राज्य में अभी तक केवल 4.51 लाख हेक्टेयर में ही रबी फसलों की बुवाई हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 8.50 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। राज्य में औसतन रबी फसलों की बुवाई 31.35 लाख हेक्टेयर में होती है।
गेहूं की बुवाई औसत की केवल 2 फीसदी
गेहूं की बुवाई चालू रबी में राज्य में अभी तक केवल 23,100 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.10 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। राज्य में गेहूं की बुवाई सामान्यत: 9.84 लाख हेक्टेयर में होती है, अत: अभी तक औसत बुवाई की केवल 2 फीसदी ही हुई है।
मक्का की बुवाई घटी, ज्वार की बढ़ी
इसी तरह मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में राज्य में अभी तक केवल 57,100 हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.62 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। मोटे अनाजों में मक्का की बुवाई पिछले साल के 37,100 हेक्टेयर से घटकर अभी तक केवल 18,100 हेक्टेयर में ही हो पाई है। हालांकि ज्वार की बुवाई जरुर पिछले साल की तुलना में आगे चल रही है।
दलहन में चना की बुवाई घटी
दालों की बुवाई चालू रबी सीजन में राज्य में 55,600 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.13 लाख हेक्टेयर में दालों की बुवाई हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई 45,400 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.10 लाख हेक्टेयर में चना की बुवाई हो चुकी थी।
तिलहन की बुवाई पिछे
तिलहन की बुवाई राज्य में अभी तक केवल 1.06 लाख हेक्टैयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 1.92 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
मसालों के साथ सब्जियों की बुवाई कम
मसालों में जीरा और धनिया की बुवाई चालू रबी में घटकर क्रमश: 18,400 और 700 हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई क्रमश: 59,400 और 7,600 हेक्टेयर में हो चुकी थी। प्याज और आलू की बुवाई भी घटकर 3,400 और 3,200 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई क्रमश: 4,800 और 11,000 हेक्टेयर में हो चुकी थी।..... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: