कुल पेज दृश्य

18 नवंबर 2018

धान की सरकारी खरीद 196 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 196.88 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है जबकि उत्पादक मंडियों में 209.60 लाख टन धान की आवक हुई है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 129.50 लाख टन और हरियाणा की 56.41 लाख टन की है। अन्य राज्यों में तेलंगाना से 7.61 लाख टन, चंडीगढ़ से 18,669 टन, गुजरात से 1,533 टन, जम्मू-कश्मीर से 2,156 टन, केरल से 48,460 टन, महाराष्ट्र से 1,364 टन, तमिलनाडु से 1.29 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 22,443 टन तथा उत्तराखंड से 1.10 लाख टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है।
एफसीआई के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 में चावल की खरीद का लक्ष्य 370 लाख टन का तय किया हुआ है जबकि पिछले खरीफ विपणन सीजन में 381.85 लाख टन चावल की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई थी। ...........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: