कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2018

खाद्यान्न का रिकार्ड 28.48 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान, 252.3 लाख टन दालें का हुआ उत्पादन

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में देश में खाद्यान्न का रिकार्ड 28.48 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान है, जोकि तीसरे आरंभिक अनुमान 27.95 करोड़ टन से 0.53 करोड़ टन ज्यादा है। दलहन का उत्पादन बढ़कर 252.3 लाख टन होने का अनुमान है जोकि अभी तक का उच्चतम है। खाद्यान्न के रिकार्ड उत्पादन अनुमान से दलहन और मोटे अनाजों कीमतों पर और दबाव बनने की संभावना है जबकि पहले ही इनके भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बने हुए हैं जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। तिलहनों का उत्पादन खपत की तुलना में काफी कम होने के कारण खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता बढ़ती ही जा रही है जोकि चिंताजनक है। 
कृषि मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार चावल का उत्पादन फसल सीजन 2017-18 में बढ़कर 11.29 करोड़ टन होने का अनुमान है जोकि तीसरे आरंभिक अनुमान से 11.15 करोड़ टन से ज्यादा है। फसल सीजन 2016-17 में चावल का 10.97 करोड़ टन का ही उत्पादन हुआ था।
मक्का की पैदावार में बढ़ोतरी का अनुमान
मंत्रालय के अनुसार मोटे अनाजों का उत्पादन 469.9 लाख टन होने का अनुमान है। मोटे अनाजों की प्रमुख फसल मक्का का उत्पादन बढ़कर 287.2 लाख टन होने का अनुमान है जबकि तीसरे आरंभिक अनुमान में इसके उत्पादन का अनुमान 268.8 लाख टन का था। बाजरा का उत्पादन 91.3 लाख टन, ज्वार का उत्पादन 49.5 लाख टन और जौ का उत्पादन 17.7 लाख टन होने का अनुमान है।
गेहूं के बंपर उत्पादन का अनुमान 
मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में गेहूं का रिकार्ड उत्पादन 997 लाख टन होने का अनुमान है जबकि तीसरे आरंभिक अनुमान में इसका उत्पादन 986.1 लाख टन होने का अनुमान था। फसल सीजन 2016-17 में गेहूं का उत्पादन 985.1 लाख टन का हुआ था।
दालों का रिकार्ड उत्पादन अनुमान
चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में दालों का रिकार्ड उत्पादन 252.3 लाख टन होने का अनुमान है जबकि तीसरे आरंभिक अनुमान में इनके उत्पादन का अनुमान 245.1 लाख टन का अनुमान था। दलहन की प्रमुख फसल चना का उत्पादन पिछले साल के 93.8 लाख टन से बढ़कर रिकार्ड 112.3 लाख टन होने का अनुमान है। इसके अलावा अरहर और उड़द का उत्पादन क्रमश: 42.5 और 35.6 लाख टन होने का अनुमान है। मूंग का उत्पादन भी बढ़कर 20.1 लाख टन होने का अनुमान है।
खरीफ तिलहनों का उत्पादन बढ़ा, सोयाबीन का घटा 
तिलहनी फसलों का उत्पादन फसल सीजन 2017-18 में 313.08 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 312.76 लाख टन से ज्यादा ही हैं। तिलहनी फसलों में सोयाबीन का उत्पादन फसल सीजन 2017-18 में घटकर 109.81 लाख टन का ही हुआ है जबकि इसके पिछले साल इसका उत्पादन 131.59 लाख टन का हुआ था।
सरसों और मूंगफली का उत्पादन ज्यादा
रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों का उत्पादन बढ़कर 83.22 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 79.17 लाख टन का ही हुआ था। मूंगफली का उत्पादन भी पिछले साल के 74.62 लाख टन से बढ़कर फसल सीजन 2017-18 में 91.79 लाख टन होने का अनुमान है।
कपास उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी
मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार कपास का उत्पादन फसल सीजन 2017-18 में बढ़कर 348.88 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है जबकि इसके पिछले साल इसका उत्पादन 325.77 लाख गांठ का हुआ था। गन्ने का उत्पादन भी बढ़कर इस दौरान 3,769.05 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 3,060.69 लाख टन का ही हुआ था। .....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: