कुल पेज दृश्य

17 अगस्त 2018

यूरिया का उत्पादन 244 लाख टन होने का अनुमान-मंत्रालय

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2018-19 में यूरिया खाद का उत्पादन 1.6 फीसदी बढ़कर 244 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले पिछले साल इसका उत्पादन 240.2 लाख टन का ही हुआ था।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन कुछेक इकइयां अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही थी। चालू वित्त वर्ष में सभी इकाइयों में उत्पादन बराबर हो रहा है इसलिए चालू वित्त वर्ष 2018-19 में यूरिया का उत्पादन बढ़कर 244 लाख टन होने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2017-18 में यूरिया खाद का आयात बढ़कर 59.75 लाख टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में इसका आयात 54.81 लाख टन का ही हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2018-19 में उत्पादन में बढ़ोतरी से यूरिया के आयात में कमी आने की आशंका है।
मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान यूरिया खाद का आयात बढ़कर 21.41 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका आयात 17.04 लाख टन का ही हुआ था।
उर्वरकों के संतुलित उपयोग को सुनिश्चित करने और यूरिया की खपत को कम करने के लिए, केंद्र सरकार ने घरेलू और आयातित यूरिया को नीम लेपित करना अनिवार्य कर रखा है। इसके अलावा कंपिनयों को यूरिया की भर्ती 50 किलो के बजाए 45 किलो करने के निर्देश भी जारी कर रखे हैं।
यूरिया का अधिकतम खुदरा मूल्य 5,360 रुपये प्रति टन तय किया हुआ है लेकिन किसानों को यूरिया की आपूर्ति सब्सिडी रेट पर की जाती है। खाद की कुल खपत में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी यरिया की है।.........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: