कुल पेज दृश्य

20 जुलाई 2018

चना समेत अन्य दलहन की कीमतों में और तेजी आने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। चना समेत अन्य दलहनों अरहर, उड़द, मूंग तथा मसूर की कीमतों में तेजी बनी हुई है। उत्पादक मंडियों में आवक नहीं हो रही है जबकि कई राज्यों में बारिश की कमी के कारण दालों की बुवाई पिछड़ रही है। इसलिए इनकी मौजूदा कीमतों में अभी और तेजी बन सकती है।  गुरूवार को दिल्ली में चना के भाव बढ़कर 4,850 रुपये और मसूर के भाव 4,000 रुपये तथा अरहर के भाव 4,000 प्रति क्विंटल हो गए।
चालू रबी विपणन सीजन में सार्वजनिक कंपनियों ने एमएसपी पर 27.39 लाख टन चना और 2.43 लाख टन मसूर की खरीद की है तथा जब तक नेफेड की बिकवाली नहीं आयेगी, भाव तेज ही बने रहने का अनुमान है। आगे त्यौहारी सीजन होने के कारण दालों में मांग और बढ़ेगी। 
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन 2017—18 में चना का रिकार्ड 111.6 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि मसूर का 15.1 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है। व्यापारियों का मानना है कि चना और मसूर का उत्पादन सरकारी अनुमान से कम हुआ है, इसीलिए उत्पादक मंडियों में आवक लगभग बंद हो गई है।..........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: