कुल पेज दृश्य

05 जून 2018

अप्रैल में ग्वार गम उत्पादों में निर्यात में आई कमी, भाव में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले महीनें अप्रैल में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात घटकर 40,405 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 54,392 टन का हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार मूल्य के हिसाब से ग्वार गम उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में 376 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 के अप्रैल महीने मेंं इनका निर्यात 411 करोड़ रुपये का हुआ था।
एपिडा के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 4,94,126 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इनका निर्यात 4,19,952 टन का हुआ था। 
व्यापारियों के अनुसार ग्वार गम और ग्वार सीड की कीमतों में नीचे भाव में मांग निकलने से सुधार आया है लेकिन चालू सीजन में मानसूनी बारिश अच्छी होने का अनुमान है, साथ ही मानसून तय समय से पहले आयेगा इसलिए ग्वार गम और ग्वार सीड की कीमतों में आगे मंदा मानकर ही व्यापार करना चाहिए। अनुकूल मौसम से चालू सीजन में ग्वार सीड की बुवाई में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। ............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: