कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2018

चीनी पर आयात शुल्क में हो सकती है बढ़ोतरी, निर्यात नियमों में छूट

आर एस राणा
नई दिल्ली। चीनी की कीमतों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए केंद्र सरकार चीनी के आयात पर शुल्क को बढ़ाकर 100 फीसदी कर सकती है जबकि निर्यात के लिए शुल्क में कमी कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार चीनी की कीमतों में आई भारी गिरावट से चीनी मिलों पर किसानों का बकाया लगातार बढ़ रहा है। इसलिए चीनी मिलों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार जहां आयात शुल्क को 100 फीसदी करने की तैयारी कर रही है, वहीं निर्यात के लिए निर्यात शुल्क को हटाने के साथ ही सब्सिडी भी दी जा सकती है। इस समय चीनी के निर्यात पर जहां 20 फीसदी निर्यात शुल्क है वहीं आयात पर 40 फीसदी का आयाात शुल्क है।
दिल्ली में चीनी के भाव घटकर सोमवार को 3,375 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव घटकर 3,050 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल (टैक्स अलग) रह गए। ..............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: