कुल पेज दृश्य

16 फ़रवरी 2018

रबी में एमएसपी पर 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य

आर एस राणा
नई दिल्ली। रबी विपणन सीजन 2018—19 में केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 320 लाख टन गेहूं और 55 लाख टन चावल की खरीद करेगी। खाद्य सचिव रविकांत की अध्यक्षता में गुरुवार को नई दिल्ली में हुई प्रमुख उत्पादक राज्यों के खाद्य सचिवों की बैठक में राज्यों ने गेहूं के खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ ही गेहूं का समय पर उठाने की मांग की।
खाद्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और जूट मिलों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राज्य के खाद्य सचिवों ने मांग की, कि किसानों को गेहूं का समय पर भुगतान होने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये, कि उनकी उपज एमएसपी से नीचे ना बिके।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन सीजन 2018—19 में 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन 2017-18 में  308 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। पिछले खरीद सीजन में खरीद का लक्ष्य 330 लाख टन का था।
चालू रबी के लिए एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल
रबी विपणन सीजन 2018—19 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में एमएसपी 1,625 रुपये प्रति क्विंटल था। 
पंजाब और उत्तर प्रदेश से खरीद लक्ष्य ज्यादा
प्रमुख उत्पादक राज्य पंजाब से रबी विपणन सीजन 2018—19 में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 119 लाख टन का तय किया है जबकि पिछले साल पंजाब से 117.06 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा से चालू रबी में खरीद का लक्ष्य 74 लाख टन का है जबकि पिछले साल हरियाणा से 74.32 लाख टन की खरीद हुई थी। मध्य प्रदेश से भी खरीद का लक्ष्य 67 लाख टन का ही रखा है जबकि पिछले साल मध्य प्रदेश से 67.25 लाख टन की खरीद हुई थी।
सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश से चालू रबी में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 40 लाख टन का तय किया गया है जबकि पिछले साल राज्य से 36.99 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। राजस्थान से चालू रबी में खरीद का लक्ष्य 16 लाख टन का तय किया है जबकि पिछले साल राजस्थान से 12.45 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। इसके अलावा बिहार से 2 लाख टन, उत्तराखंड से एक लाख टन, गुजरात से 50 हजार टन और अन्य राज्यों से भी 50 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य ​तय किया है।
रबी में 55 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य
रबी विपणन सीजन 2018—19 में चावल की खरीद का लक्ष्य 55 लाख टन का तय किया गया है जबकि खरीफ में 375 लाख टन चाल की खरीद की गई है। आंध्रप्रदेश से चावल की खरीद का लक्ष्य 18 लाख टन, तेलंगाना से 19 लाख टन, उड़ीसा से 7 लाख टन, तमिलनाडु से 5 लाख टन, केरल से 1.32 लाख टन, पश्चिमी बंगाल से 4 लाख टन, असम से 34 हजार टन और महाराष्ट्र से भी 34 हजार टन चावल की लक्ष्य तय किया है।
चालू रबी में गेहूं की बुवाई कम
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन में गेहूं की बुवाई घटकर 304.29 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 317.88 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
उत्पादन अनुमान में कमी की आशंका
मंत्रालय ने चालू रबी में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य 975 लाख टन का ही रखा है जबकि फसल सीजन 2016-17 में गेहूं का उत्पादन 983.8 लाख टन का हुआ था।....... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: