कुल पेज दृश्य

04 जनवरी 2018

कच्चे तेल में तेजी

कच्चे तेल में तेजी आई है इसका 2.5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। नायमेक्स क्रूड 62 डॉलर के पार है जो मई 2015 का ऊपरी स्तर है। ब्रेंट में 68 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है और घरेलू बाजार में ये 3950 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका में क्रूड का भंडार 50 लाख बैरल गिर गया है। वहीं ईरान में तनाव से कीमतों को दोहरा सपोर्ट है। नैचुरल गैस में भी तेजी आई है। इसमें 1 से 2 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका और यूरोप में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में नैचुरल गैस की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर है। डॉलर में तीन महीने के निचले स्तर से रिकवरी से सोने पर दबाव बढ़ गया है और इसका दाम 1310 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं चांदी में भी 17 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: