कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2018

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर का दाम 63.5 रुपये पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस में भारी गिरावट आई है। इसका दाम पिछले 13 महीने के ऊपरी स्तर से करीब 4.5 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं कच्चे तेल में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है। इसमें हल्की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। दबाव के बावजूद ब्रेंट 70 डॉलर के ऊपर बने रहने में कामयाब है। वहीं सोना भी 1350 डॉलर के स्तर पर है। डॉलर में नरमी आई है और डॉलर इंडेक्स पिछले करीब 3.5 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। ऐसे में लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 10 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज  के गोदामों में जिंक का स्टॉक घटने से भी तेजी को सपोर्ट मिला है। वहीं निकेल और लेड में भी करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: