कुल पेज दृश्य

16 जनवरी 2018

डॉलर में गिरावट से सोना 4 महीने के ऊपरी स्तर पर

डॉलर में गिरावट से सोना लगातार 4 महीने के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है। इसमें 1340 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। एक डॉलर की कीमत 63.70 रुपये के पार चली गई है। कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में ये पिछले 38 महीने के ऊपरी स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। ब्रेंट का दाम 70 डॉलर के पार है। नायमैक्स क्रूड में 64.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कच्चे तेल पर अनुमान बढ़ा दिया है। बैंक ने इस साल ब्रेंट का औसत भाव पहले के 56 डॉलर से बढ़ाकर 64 डॉलर कर दिया है। वहीं नायमैक्स का औसत भाव 52 डॉलर से बढ़ाकर 60 डॉलर किया है। बैंक का मानना है कि इस साल सप्लाई में करीब 4.25 लाख बैरल की किल्लत देखने को मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: