कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2018

उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 36 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2017-2018 में पहली अक्टूबर 2017 से 5 जनवरी 2018 के दौरान उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन बढकर 36 लाख 55 हजार टन का हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य में केवल 29 लाख 79 हजार टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था।

यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन के अनुसार चालू पेराई सीजन में गन्ने में औसतन रिकवरी ज्यादा आ रही है जबकि पिछले साल रिकवरी कम आ रही थी। राज्य में इस समय 116 चीनी मिलों में पेराई चल रही है जोकि पिछले साल के बराबर ही है। चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन जल्दी आरंभ होने से कुल उत्पादन पिछले से ज्यादा हुआ है। .......   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: