कुल पेज दृश्य

12 दिसंबर 2017

कच्चे तेल में जोरदार तेजी

कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और ब्रेंट का दाम पिछले ढाई साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल इसमें 65 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। फोर्टिस पाइपलाइन के फटने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है। ऐसे में सप्लाई पर असर की आशंका है और इसी वजह से क्रूड की कीमतों में तेजी आई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 58 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। कल यूएस फेड की बैठक है और ब्याज दरें बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।  सोने और चांदी में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इस बीच चीन में बेस मेटल का भाव उछल गया है। कॉपर समेत सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की कमजोरी है। हालांकि इसके बावजूद डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के नीचे है।

कोई टिप्पणी नहीं: