कुल पेज दृश्य

27 दिसंबर 2017

किसानों को नहीं होगा घाटा, मिलेगा मुआवजा

किसानों को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे सकती है। खास करके आलू, प्याज और दूसरी सब्जियों को घाटे में बेचने वाले किसानों के लिए केंद्र सरकार एमएसपी की तर्ज पर मार्केट सपोर्ट प्राइज नीति बनाने में जुटी है। नई नीति के तहत घाटे में फसल बेचने पर किसानों को मुआवजा मिलेगा। सरकार फसल, सब्जियों का एक वाजीब कीमत तय करेगी। ये नई नीति जिन फसलों की एमएसपी नहीं होती है उनके लिए होगी। जिसके तहत वाजिब किमत से कम दाम में फसल बेचने पर सरकार मुआवजा देगी। वाजिब कीमत और बेचे गए फसल की कीमत के अंतर का सरकार भुगतान करेगी। किसानों को मिले दाम का आकलन मंडी के औसत कीमत पर तय किया जाएगा। किसानों को भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाएगा। बता दें कि प्याज, आलू, मिर्ची की एमएसपी नहीं मिलती। अभी सिर्फ 25 आइटम पर सरकार एमएसपी तय करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: