कुल पेज दृश्य

14 दिसंबर 2017

नवंबर में वनस्पति तेलों का आयात 7 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। नवंबर में वनस्पति तेलों का आयात 7 फीसदी बढ़कर 1,248,810 टन का हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर 2016 में इनका आयात 1,175,464 टन का हुआ था। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार अक्टूबर 2017 में वनस्पति तेलों का आयात 1,167,397 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार नवंबर में आरबीडी पामोलीन का आयात 147,362 टन का, क्रुड पॉम तेल का आयात 559,584 टन का, क्रुड सनफ्लावर तेल का आयात 193,810 टन, क्रुड सोयाबीन तेल का आयात 273,928 टन का तथा कनोला तेल का आयात 40,609 टन का और क्रुड पाम करनेल आयल का आयात 10,022 टन का हुआ है।
आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में भी अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में गिरावट आई है। एसईए के अनुसार नवंबर में आरबीडी पॉमोलीन के भाव भारतीय बंदरगाह पर घटकर 702 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि अक्टूबर में इसके भाव 716 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से क्रुड पाम तेल के भाव घटकर नवंबर में 703 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि अक्टूबर में इसका भाव 717 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल के भाव में जरुर नवंबर में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 839 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि अक्टूबर में इसके भाव 829 डॉलर प्रति टन था।............    आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: