कुल पेज दृश्य

20 दिसंबर 2017

डॉलर के मुकाबले रुपया रुपया 3 महीने के ऊपरी स्तर

डॉलर के मुकाबले रुपया रुपया 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास आ गई है। डॉलर में नरमी है, ऐसे में रुपये को सपोर्ट मिला है। इस साल के दौरान रुपये में करीब 6 फीसदी की मजबूती आ चुकी है। वहीं डॉलर में नरमी से ग्लोबल मार्केट में सोने में तेजी का रुख है। कॉमैक्स पर सोना 1260 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल में भी बढ़त जारी है और ब्रेंट का दाम 64 डॉलर के पास है। चीन में उत्पादन घटने से लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमिनियम का दाम बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: