कुल पेज दृश्य

30 नवंबर 2017

डॉलर में हल्की रिकवरी

डॉलर में आई हल्की रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर इसमें 1285 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है।  आज डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.25 फीसदी कमजोर हो गया है। एक डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के स्तर पर चली गई है। विएना में आज ओपेक की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में अगले साल मार्च के बाद क्रूड उत्पादन में कटौती जारी रखने पर सहमति बन सकती है। इसीलिए कच्चे तेल में आज तेजी देखी जा रही है। हालांकि दूसरी ओर अमेरिका में क्रूड का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। और अगले महीने वहां रोजाना उत्पादन का स्तर 99 लाख बैरल तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कच्चे तेल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं उत्पादन कटौती पर सहमति को लेकर बाजार में अनिश्चितता भी है। इससे भी क्रूड की दिशा तय नहीं हो पा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: