कुल पेज दृश्य

15 नवंबर 2017

सप्लाई बढ़ने से कच्चे तेल में गिरावट

सप्लाई बढ़ने और मांग में कमी के अनुमान से कच्चे तेल में भी गिरावट बढ़ गई है। ब्रेंट 61.5 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड 55 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने अगले साल दुनिया में कच्चे तेल की मांग करीब 13 लाख बैरल घटने की आशंका जताई है। साथ ही आईईए ने ओपेक का उत्पादन 14 लाख बैरल बढ़ने का भी अनुमान दिया है। चीन के खराब आंकड़े बेस मेटल पर बेहद भारी पड़ रहे हैं। आज शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज पर निकेल में 6 फीसदी का निचला सर्किट लग गया है। दूसरे मेटल भी 2 से 3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। लंदन मेटल एक्सचेंज पर भी कॉपर समेत सभी मेटल कमजोर हैं। कल भी बेस मेटल में भारी गिरावट आई थी। सोने में तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1280 डॉलर के पार चला गया है। वहीं चांदी में 17 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती आई है। एक डॉलर की कीमत 65.30 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: