कुल पेज दृश्य

14 नवंबर 2017

कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक

कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 63 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड में 57 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि क्रूड को 60 डॉलर के ऊपर टिकना मुश्किल है। इस बीच इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने कहा है कि इलेक्ट्रीक गाड़ियों के आने से क्रूड की मांग पर थोड़ी बहुत कमी देखने को मिल सकती है। बाजार की नजर अब 30 नवंबर को विएना में होने वाली ओपेक की बैठक पर है। माना ये जा रहा है कि इस बैठक में उत्पादन कटौती को अगले साल मार्च के बाद भी जारी रखने पर सहमति बन सकती है। अमेरिका में क्रूड का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। आज ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी में दबाव दिख रहा है। हालांकि चीन में निकेल का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। इस साल निकेल में करीब 23 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 65 रुपये 30 पैसे के पास आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: