कुल पेज दृश्य

21 नवंबर 2017

ओएमएसएस के तहत केवल 5 लाख टन गेहूं की हुई बिक्री

आर एस राणा
नई दिल्ली। खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अभी तक केवल 5 लाख टन गेहूं की बिक्री ही कर पाई है। एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसमें से 1.84 लाख टन गेहूं की खरीद रोलर फ्लोर मिलों ने की है, जबकि अन्य गेहूं राज्य सरकारों ने खरीदा है।
एफसीआई ने ओएमएसएस के तहत 10.88 लाख टन और गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी है, तथा गेहूं खरीदने के लिए न्यूनतम भाव एफसीआई ने 1,790 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि उत्पादक राज्यों में भाव नीचे हैं, इसीलिए फ्लोर मिलें एफसीआई से खरीद कम कर रही हैं।
एफसीआई ओएमएसएस के तहत सबसे ज्यादा गेहूं का आवंटन महाराष्ट्र के लिए 2.92 लाख टन का किया है, इसके अलावा हरियाणा के लिए 2.77 लाख टन, पंजाब के लिए 1.45 लाख टन, मध्य प्रदेष के लिए 1.15 लाख टन और पश्चिमी बंगाल के लिए 60 हजार टन गेहूं का आवंटन किया है। इसके अलावा उड़ीसा के लिए 50 हजार टन, तमिलनाडु के लिए 25 हजार टन, कर्नाटका के लिए 23,700 टन तथा राजस्थान के लिए 20 हजार टन गेहूं का आवंटन किया है। दिल्ली के लिए 16 हजार टन, उत्तर प्रदेश के लिए 15 हजार टन, तथा चंडीगढ़ के लिए 12 हजार टन, केरल के लिए 10,700 टन, आंध्रप्रदेश के लिए 6,500 टन तथा उत्तराखंड के लिए 4,500 टन गेहूं का आवंटन किया है। ................   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: