कुल पेज दृश्य

15 नवंबर 2017

नेफेड ने एक लाख टन मूंग और 47 हजार टन उड़द खरीदी

आर एस राणा
नई दिल्ली। खरीफ विपणन सीजन में नेफैड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,03,865 टन मूंग और 47,762 टन उड़द की खरीद की है। उत्पादक मंडियों में भाव एमएसपी से नीचे के कारण नेफैड राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटका के साथ ही महाराष्ट्र से मूंग और उड़द की खरीद कर रही हैं।
नेफैड के अनुसार मूंग की एमएसपी पर खरीद तेलंगाना से 2,759 टन, कर्नाटका से 19,702 टन, राजस्थान से 80,269 टन और महाराष्ट्र से 1,132 टन की खरीद हुई है। उड़द की खरीद राजस्थान से 16,789 टन की, तेलंगाना से 3,738 टन की, कर्नाटका से 2,966 टन की और महाराष्ट्र से 2,299 टन की हुई है।
सूत्रों के अनुसार नेफैड खरीफ सीजन 2016 में एमएसपी पर खरीद हुई मूंग की बिकवाली भी लगातार कर रही है। खरीफ 2016 में नेफैड ने एमएसपी पर 1,98,431 टन मूंग की खरीद की थी। ...........   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: