कुल पेज दृश्य

27 नवंबर 2017

डॉलर 2 महीने के निचले स्तर पर

डॉलर 2 महीने के निचले स्तर पर है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने को सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर सोने का दाम 1290 डॉलर के पास है। जबकि चांदी में 17 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। डॉलर में आई नरमी और चीन में फिर से मांग बढ़ने के अनुमान से मेटल में तेजी आई है। एलएमई पर कॉपर का दाम 1 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। इसमें 7 हजार डॉलर प्रति टन के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। एक डॉलर की कीमत 68.80 पैसे के पास है।  इस हफ्ते विएना में ओपेक की अहम बैठक है। इस बैठक से पहले कच्चे तेल का दाम पिछले 2 साल के ऊपरी स्तर के पास पहुंच गया है। ब्रेंट में 64 डॉलर के बेहद करीब कारोबार हो रहा है। जबकि नायमैक्स क्रूड का दाम 58.5 डॉलर के ऊपर है। हालांकि ऊपरी स्तर से कुछ दबाव भी दिख रहा है। दरअसल बैठक में मार्च के बाद भी क्रूड उत्पादन कटौती जारी रखने पर सहमति बनने की संभावना है। इस बीच कनाडा से अमेरिका को जाने वाली तेल की पाइपलाइन बंद होने से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: