कुल पेज दृश्य

17 नवंबर 2017

सोने का दाम 1280 डॉलर के ऊपर

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल में भारी उठापटक हो रही है। ब्रेंट में दबाव है, जबकि नायमैक्स क्रूड में मजबूती देखी जा रही है। वहीं सोने का दाम फिर से 1280 डॉलर के ऊपर चला गया है और चांदी में भी 17 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। लेकिन चीन में मेटल आज फिर से कमजोर पड़ गए हैं। शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज पर निकेल में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। मांग में कमी के अनुमान से कॉपर, एल्युमिनियम और जिंक भी कमजोर हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 1 फीसदी की जोरदार मजबूती आई है। डॉलर की कीमत 64.80 के नीचे आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: