कुल पेज दृश्य

29 नवंबर 2017

क्रूड की कीमतों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट



अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड की कीमतों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 18 लाख बैरल बढ़ गया है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की इन्वेंट्री रिपोर्ट पर भी बाजार की नजर है। पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर और निकेल में हल्की रिकवरी आई है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है। हालांकि इसके बावजूद डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के नीचे है। उत्तर कोरिया में फिर से मिसाइल परीक्षण से सोने की चमक बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1295 डॉलर के पार चला गया है। इसमें करीब 1.5 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार हो रहा है। वहीं कल की गिरावट के बाद चांदी में भी रिकवरी आई है। अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 17 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वहीं भारत में सोने की मांग घट गई है। ऐसे में यहां सोने पर 1 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट चल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं: