कुल पेज दृश्य

08 सितंबर 2017

सोयाबीन पर कम बारिश की मार

मध्यप्रदेश में किसानों की चिंता बढ़ सकती है। इस साल राज्य में बेहद कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस साल सामान्य से करीब 25 फीसदी कम बारिश हुई है। राज्य के 51 जिलों में से 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसे में सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान की आशंका हैं। सोपा ने तो इस साल देश में सोयाबीन की पैदावार करीब 17 फीसदी घटने का अनुमान दिया है। मध्यप्रदेश सरकार भी सर्वे में जुट गई है।
सोमवार को राज्य के कृषि कैबिनेट की बैठक भी हुई। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को हालात से निपटने के लिए जरूरी योजनाएं तैयार करने का आदेश दिया है। सोयाबीन के लिए सितंबर का महीना काफी अहम होता है और इस महीने के अंत से नई फसल की आवक शुरू हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: