कुल पेज दृश्य

30 सितंबर 2017

मूंग की बुवाई राजस्थान में बढ़ी, महाराष्ट्र में घटी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में मूंग की बुवाई में जहां राजस्थान में बढ़ोतरी हुई है, वहीं महाराष्ट्र में इसकी बुवाई में कमी आई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में मूंग की बुवाई बढ़कर चालू खरीफ में 15.70 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 15.34 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
महाराष्ट्र में चालू खरीफ में मूंग की बुवाई घटकर 4.52 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 5.12 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। कर्नाटका में मूंग की बुवाई घटकर चालू खरीफ में 3.67 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 4.18 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। अन्य राज्य में मध्य प्रदेश में मूंग की बुवाई 2.28 लाख हैक्टेयर में, गुजरात में 1.29 लाख हैक्टेयर में और उड़ीसा में 2.06 लाख हैक्टेयर में ही हुई है। मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंग की कुल बुवाई घटकर अभी तक केवल 31.80 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 34.53 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। ....................   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: