कुल पेज दृश्य

05 सितंबर 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी

सोना 1 साल के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद ठहर गया है। इसमें कल के स्तर के आस पास ही कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1335 डॉलर के पास है। हालांकि चांदी में 5 महीने के ऊपरी स्तर से हल्का दबाव है। फिलहाल ये 17.90 डॉलर प्रति औंस के पास कारोबार कर रही है।  बेस मेटल में तेजी का दौर जारी है और चीन में कॉपर का दाम 4.5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। लंदन मेटल एकस्चेंज पर इसमें 3 साल की ऊंचाई पर कारोबार हो रहा है। निकेल में भी तेजी का दौरान जारी है। चीन में कॉपर और निकेल की मांग बढ़ रही है। अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट से पहले कच्चे तेल में भारी उठापटक हो रही है। ब्रेंट में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि नायमैक्स पर क्रूड में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 64.10 के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: