कुल पेज दृश्य

19 सितंबर 2017

पूसा बासमती 1,509 धान की आवक बढ़ी, भाव में मंदे की उम्मीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में पूसा 1,509 धान की दैनिक आवक बढ़कर करीब डेढ़ लाख बोरी की हो गई है तथा उत्पादक मंडियों में इसके भाव 2,200 से 2,400 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार चल रहे है। पूसा बासमती 1,509 सेला चावल का भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल है, इसीलिए धान के भाव उंचे हैं। आगे पूसा 1,509 धान के साथ ही परमल की दैनिक आवक भी बढ़ेगी, इसलिए इसके भाव में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। परमल धान के भाव मंडियों में 1,400 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
पहली अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद पंजाब के साथ ही हरियाणा में चालू हो जायेगी, तथा नवंबर में पूसा 1,121 बासमती धान की आवकों का दबाव बनेगा। हालांकि व्यापारियों के अनुसार चालू सीजन में इसके भाव तेज खुलने की संभावना है। पूसा 1,121 बासमती धान की खरीद भाव 2,400-2,500 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आने पर ही करनी चाहिए। ...................   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: