कुल पेज दृश्य

26 अगस्त 2017

दक्षिण के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश सामान्य से कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) भले ही चालू खरीफ में सामान्य मानसून का दावा कर रहा हो लेकिन दक्षिण भारत के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश सामान्य से कम होने के कारण सूखे जैसे हालत हैं। आईएमडी के अनुसार 24 अगस्त तक देशभर में बारिश सामान्य से 6 फीसदी कम हुई है, उत्तर-पश्चिमी भारत में 3 फीसदी, मध्य भारत में 9 फीसदी, और दक्षिण भारत में 12 फीसदी सामान्य से कम वर्षा हुई है जबकि पूर्व और उत्तर पूर्व में 1 फीसदी अधिक वर्षा हुई है।
आईएमडी के अनुसार चालू खरीफ में उत्तर प्रदेश में सामान्य से 26 फीसदी, हरियाणा में 28 फीसदी, दिल्ली में 41 फीसदी, पंजाब में 18 फीसदी और हिमाचल में सामान्य से 9 फीसदी कम बारिश हुई है। अतः आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में सूखे जैसे हालात हैं।
इसी तरह से मध्य प्रदेश में चालू खरीफ में सामान्य से 24 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 12 फीसदी, महाराष्ट्र में 9 फीसदी, कर्नाटका में 24 फीसदी और केरल में सामान्य के मुकाबले 25 फीसदी बारिश कम हुई है। उधर मणिपूर में सामान्य से 57 फीसदी और नागालैंड में 31 फीसदी कम बारिश हुई है।...........   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: