कुल पेज दृश्य

07 जून 2017

डॉलर में आई गिरावट से सोने में चमक

डॉलर में आई गिरावट से सोने की चमक बढ़ गई है और इसका दाम करीब 7 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। कॉमैक्स पर सोने में 1290 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। ऊपरी स्तर पर चाल थोड़ी सुस्त पड़ गई है। लेकिन अमेरिका के कमजोर आंकड़े और एसपीडीआर गोल्ड की बढ़ती होल्डिंग से कीमतों को काफी सपोर्ट मिला है।  ग्लोबल मार्केट में चांदी ऊपरी स्तर से थोड़ा दबाव में कारोबार कर रही है, लेकिन भाव 17 डॉलर 60 सेंट के पार है। कल की रिकवरी के बाद कच्चा तेल फिर से प्रेशर में आ गया है। हालांकि दबाव के बावजूद ब्रेंट 50 डॉलर के पार जाने में कामयाब हुआ है। नायमैक्स क्रूड में 48 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। एपीआई के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 87 लाख बैरल गिर गया है।  आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट भी भंडारण रिपोर्ट जारी करेगा, जिस पर बाजार की नजर है।  आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी से पहले डॉलर हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: