कुल पेज दृश्य

24 जून 2017

सोयाबीन के साथ मूंगफली की बुवाई बढ़ी, भाव में तेजी की उम्मीद नहीं

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन के साथ ही मूंगफली की बुवाई आगे चल रही है। सोयाबीन के साथ मूंगफली का स्टॉक उत्पादक मंडियों में ज्यादा है, जबकि तेलों में मांग कमजोर है इसलिए चालू महीने में इनकी कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में सोयाबीन की बुवाई बढ़कर 5.67 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 3.01 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी। इसी तरह से मूंगफली की बुवाई भी चालू खरीफ में बढ़कर 4.70 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 3.15 लाख हैक्टेयर में ही मूंगफली की बुवाई हुई थी।
तिलहनों की कुल बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 11.24 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 7.23 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। ...............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: