कुल पेज दृश्य

02 जून 2017

कच्चे तेल में गिरावट

अमेरिका में आज मई का रोजगार और नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा। और इससे पहले डॉलर में मजबूती आई है। इस महीने फेडरल रिजर्व की अहम बैठक भी है और ऐसे में पूरा ग्लोबल कमोडिटी मार्केट सुस्त पड़ गया है। आज सोने में गिरावट बढ़ गई है और कॉमैक्स पर ये 1260 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।  अमेरिका में भंडार गिरने के बावजूद कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है। ब्रेंट का दाम 50.5 डॉलर के नीचे आ गया है।  नायमैक्स क्रूड भी 48 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  अमेरिका में क्रूड का उत्पादन बढ़ता जा रहा है।  चीन में मांग घटने के अनुमान से बेस मेटल में भी गिरावट का रुख है। कॉपर और निकेल में बिकवाली हावी है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल करीब 1 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि डॉलर में रिकवरी के बावजूद आज रुपये में मजबूती है।

कोई टिप्पणी नहीं: