कुल पेज दृश्य

08 जून 2017

खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी, घोषणा रुकी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी तो कर दी है, लेकिन मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में किसानों के उग्र आंदोलन के कारण एमएसपी घोषणा को टाल दिया हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी तो कर दी है लेकिन फैसले के बारे में जानकारी रोक दी गई है। सूत्रों के अनुसार धान के एमएसपी में 80 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव कृषि एवं लागत मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने किया था जिसे मंत्रालय ने मान लिया है। ऐसे में खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए कॉमन ग्रेड धान का एमएसपी 1,470 रुपये बढ़ाकर 1,550 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड का एमएसपी 1,510 रुपये बढ़ाकर 1,590 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है।
अन्य खरीफ फसलों में दलहन के एमएसपी में 200 से 400 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित)  की बढ़ोतरी का प्रस्ताव सीएसीपी ने किया था, जिसे मंत्रिमंडल ने ज्यों का त्यों मान लिया है। कपास के एमएसपी में 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। मीडियम स्टपेल कपास का एमएसपी 2016-17 में 3,860 रुपये और लौंग स्टैपल कपास का एमएसपी 4,160 रुपये प्रति क्विंटल था। सोयाबीन के एमएसपी में भी 175 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है तथा सोयाबीन पीला का एमएसपी 2017-18 के लिए 2,950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: