कुल पेज दृश्य

14 जून 2017

ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री शुरु, सरकारी खरीद 305 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की बिक्री शुरु कर दी है। एफसीआई ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री 1,790 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से करेगी, इसमें परिवहन लागत और अन्य खर्च अलग हैं।
एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 15 जून 2017 से ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री गैर-उत्पादक राज्यों में शुरु कर दी है, तथा उत्पादक राज्यों में इसके तहत बिक्री जुलाई से चालू की जायेगी। एफसीआई ने दिल्ली, छत्तीगढ़, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, असम, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश तथा केरल में निविदा आमंत्रित की है। दिल्ली में गेहूं खरीदने के लिए निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,852 से 1,866 रुपये तथा केरल में 2,153 से 2,178 रुपये और कर्नाटका में 2,084 से 2,118 रुपये प्रति क्विंटल का तय किया है।
व्यापारियों के अनुसार गेहूं के भाव उत्पादक मंडियों में एफसीआई के भाव से काफी नीचे होने के कारण फ्लोर मिलों द्वारा निविदा भरने की संभावना नहीं है। दक्षिण भारत में आयातित गेहूं का करीब 14 से 15 लाख टन का स्टॉक बंदरगाहों पर पड़ा हुआ है, जबकि इस समय आस्ट्रेलिया से आयातित गेहूं का भाव भारतीय बंदरगाह पर 1,780 रुपये प्रति क्विंटल है ऐसे में दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों की भी निविदा में भाग लेने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में गेहूं के भाव 1,750 से 1,755 रुपये प्रति क्विंटल है।
एफसीआई की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की सरकारी खरीद 305.04 लाख टन से ज्यादा की हो चुकी है जबकि साल की समान अवधि में इसकी की खरीद 229.61 लाख की हुई थी।...........   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: