कुल पेज दृश्य

09 मई 2017

क्रूड में तेजी जारी

ओपेक की तरफ से उत्पादन में कटौती 2018 तक जारी रहने के संकेत मिलने के बाद क्रूड में तेजी जारी है। सप्लाई ज्यादा होने के बावजूद क्रूड में तेजी बरकरार है। यूएस क्रूड हल्की बढ़त के साथ साढ़े 46 डॉलर पर और ब्रेंट 49 डॉलर के हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं स्टॉक घटने से एशिया में सोने की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। हालांकि सोना 7 हफ्ते के निचले स्तर के काफी करीब है। स्पॉट में सोना 1227 डॉलर जबकि फ्यूचर में इसके दाम 0.25 फीसदी ऊपर 1228 डॉलर पर है। बेस मेटल की बात करें तो चीन में डिमांड सुस्त होने के बाद कॉपर में रिकवरी देखने को मिल रही है। सोमवार को 4 महीने का निचला स्तर छूने के बाद कॉपर में करीब 0.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: