कुल पेज दृश्य

04 मई 2017

क्रूड के दामों में गिरावट जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों में गिरावट जारी है। पिछले 4 सत्रों में से 3 में क्रूड फिसलता हुआ नजर आया है।  यूएस इन्वेंटरी में उम्मीद के मुताबिक गिरावट नहीं होने की वजह से क्रूड में कमजोरी देखी जा रही है।  कम डिमांड के चलते गैसोलीन की इन्वेंटरी बढ़ी है। ऐसे में ग्लोबल सप्लाई को लेकर चिंता ज्यादा नहीं है। यूएस क्रूड के दाम करीब 0.5 फीसदी गिरकर 48 डॉलर के नीचे बने हुए हैं। वहीं ब्रेंट हल्की गिरावट के बाद 51 डॉलर के करीब है। फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, इस साल 2 बार दरों में बढ़ोतरी के संकेत जरूर मिल रहे हैं। ऐसे में कल करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त पर नजर आया। स्पॉट में गोल्ड 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 1240 डॉलर के ऊपर दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: