कुल पेज दृश्य

02 मई 2017

कच्चे तेल में गिरावट

आज से फेडरल रिजर्व की दो दिनों की अहम बैठक शुरू होने वाली है, जिस पर पूरी दुनिया के बाजारों की नजर है। घरेलू बाजार में चांदी का दाम 39000 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुका है। इस साल के ऊपरी स्तर से इसमें 4500 रुपये से भी ज्यादा यानि 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यूएस फेड की बैठक से पहले सोना भी छोटे दायरे में फंस गया है। इसमें 1260 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल में गिरावट आई है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का 49 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है जबकि ब्रेंट में 52.5 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। पिछले महीने कच्चे तेल की कीमतों में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। लीबिया में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ गया है। अमेरिका में क्रूड का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट भी आने वाली  है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती देखी जा रही है। 1 डॉलर की कीमत 64.15 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: