कुल पेज दृश्य

08 मई 2017

गेहूं की सरकारी खरीद 263.81 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2017-18 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़कर 263.81 लाख टन की हो गई है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 219.94 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
चालू रबी में पंजाब से अभी तक एमएसपी पर 113.59 लाख टन की है, जबकि पिछले साल इस समय तक पंजाब से 103.66 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। हरियाणा से एमएसपी पर अभी तक 72.68 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक हरियाणा से 66.45 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
मध्य प्रदेश से चालू रबी विपणन सीजन में अभी तक 55.94 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में मध्य प्रदेश से 37.79 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से अभी तक 12.96 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से 5.50 टन गेहूं ही खरीदा गया था। राजस्थान से एमएसपी पर चालू सीजने में अभी तक 8.94 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 5.98 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
इसके अलावा उत्तराखंड से 760 टन, चंडीगढ़ से 7,500 टन, गुजरात से 4,472 टन और हिमाचल प्रदेश से 417 टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हो चुकी है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: