कुल पेज दृश्य

01 मई 2017

वित्त वर्ष 2016-17 में मूंगफली निर्यात बढ़ा, मार्च में घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2016-17 के अप्र्रैल से मार्च के दौरान जहां मूंगफली के निर्यात में बढ़ोतरी हुई, वहीं मार्च में फरवरी के मुकाबले इसके निर्यात में कमी आई। एपिडा के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में जहां मूंगफली का निर्यात बढ़कर 7.25 लाख टन का हुआ है वहीं इसके पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में मूंगफली का निर्यात केवल 5.42 लाख टन का ही हुआ था।
मार्च महीने में मूंगफली का निर्यात घटकर 73 हजार टन का ही हुआ है जबकि फरवरी महीने में इसका निर्यात 79 हजार टन और जनवरी में निर्यात एक लाख टन का हुआ था।
खरीफ के साथ ही रबी सीजन में मूंगफली की पैदावार ज्यादा हुई है, जबकि तेलों में मांग कमजोर है इसलिए मूंगफली की कीमतों में बढ़ी तेजी की संभावना नहीं है। जुलाई मे बाद मूंगफली तेल में मांग बढ़ने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार मूंगफली की पैदावार फसल सीजन 2016-17 में 84.72 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 67.33 लाख टन की हुई थी। ............आर एस राणा


कोई टिप्पणी नहीं: