कुल पेज दृश्य

20 अप्रैल 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।  कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी दिख रही है और ब्रेंट का दाम फिर से 53 डॉलर के ऊपर आ गया है। हालांकि बढ़त के बावजूद कीमतें पिछले 2.5 हफ्ते के निचले स्तर के पास हैं। नामैक्स क्रूड में 51 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। इस बीच सोने की चमक फीकी पड़ गई है और ये हल्की गिरावट के साथ 1280 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। इस हफ्ते सोने में करीब  15 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर इस साल का निचला स्तर छूने के बाद करीब 0.5 फीसदी की रिकवरी दिखा रहा है।
मलेशिया में पाम तेल में गिरावट बढ़ गई है। इसका दाम पिछले 8 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। कच्चे तेल में गिरावट और इंडोनेशिया और मलेशिया में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से पाम तेल की कीमतों पर दोहरा दबाव बढ़ा है। इसका असर घरेलू बाजार में खाने के तेलों पर दिख सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: