कुल पेज दृश्य

07 अप्रैल 2017

मार्च में डीओसी का निर्यात 42 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने में डीओसी के निर्यात में 42 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,50,773 टन का हुआ है जबकि पिछले साल मार्च महीने में इसका निर्यात केवल 1,06,122 टन का ही हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में डीओसी के निर्यात में 22 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,865,757 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 1,529,115 टन खली का ही निर्यात हुआ था। मार्च 2017 में डीओसी के निर्यात में पिछले साल मार्च 2016 के मुकाबले तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फरवरी 2016 के मुकाबले इसके निर्यात में कमी आई है। फरवरी 2017 में देश से 3,05,457 टन खली का निर्यात हुआ था।
एसईए के अनुसार मार्च महीने में सोया डीओसी का निर्यात 1,07,059 टन का हुआ है जबकि फरवरी 2017 में इसका निर्यात 2,07,977 टन का हुआ था। इसी तरह से सरसों डीओसी का निर्यात मार्च में घटकर 7,666 टन का ही हुआ है जबकि फरवरी 2017 में इसका निर्यात 22,858 टन का हुआ था। केस्टर डीओसी का निर्यात भी जहां फरवरी 2017 में 40,110 टन का हुआ था, वही मार्च में इसका निर्यात केवल 33,238 टन का ही हुआ है।
फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में सोया डीओसी के साथ ही केस्टर डीओसी की कीमतों में तेजी आई है जबकि सरसों डीओसी के भाव कम हुए हैं। भारतीय बंदरगाह पर मार्च में सोया डीओसी के भाव 369 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि फरवरी में इसके भाव 363 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से केस्टर डीओसी के भाव फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर 57 डॉलर प्रति टन थे जोकि मार्च में बढ़कर 61 डॉलर प्रति टन हो गए। सरसों डीओसी के भाव मार्च में घटकर 240 डॉलर प्रति टन भारतीय बंदरगाह पर रह गए जबकि फरवरी में इसके भाव 245 डॉलर प्रति टन थे।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: