कुल पेज दृश्य

13 अप्रैल 2017

डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.5 फीसदी मजबूत

डॉलर में आई गिरावट का फायदा रुपये को मिला है और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.5 फीसदी मजबूत हो गया है। 1 डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के नीचे आ गई है। सोना दिन पर दिन परवान चढ़ता जा रहा है। सीरिया और उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका और रुस के बीच में तनाव के बाद सोने में शुरु हुई तेजी को कमजोर डॉलर ने हवा दे दी है। डॉलर में आई गिरावट से ग्लोबल मार्केट में सोना 1285 डॉलर के पार चला गया है जो पिछले 5 महीने का ऊपरी स्तर है। सोने के साथ चांदी में भी तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 18.5 डॉलर के पार चला गया है। हालांकि अमेरिका में उत्पादन और भंडार बढ़ने से कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है और आज इसमें हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में सुस्ती जारी है और ये 3 महीने के निचले स्तर पर है। कल घरेलू बाजार में कॉपर 5 महीने का निचला स्तर छू चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: