कुल पेज दृश्य

07 मार्च 2017

सोया, सरसों और केस्टर डीओसी का निर्यात बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। फरवरी में सोया डीओसी के साथ सरसों और केस्टर डीओसी के निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है। फरवरी महीने में डीओसी के निर्यात में 115 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,22,527 टन की हुई है जबकि जनवरी महीने में डीओसी का कुल निर्यात केवल 71,890 टन का ही हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 11 महीनों में डीओसी का कुल निर्यात 18 फीसदी बढ़कर 1,673,036 टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,422,993 टन का ही निर्यात हुआ था।
फरवरी महीने में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 2,07,977 टन का हुआ है जबकि जनवरी में इसका निर्यात 1,55,160 टन का ही हुआ था। इसी तरह से सरसों डीओसी का निर्यात फरवरी में बढ़कर 22,858 टन का हुआ है जबकि जनवरी में सरसों डीओसी का निर्यात 8,290 टन का हुआ था। केस्टर डीओसी का निर्यात जनवरी के 14,749 टन से बढ़कर फरवरी महीने में 30,312 टन का हुआ है।
डीओसी की कीमतों में फरवरी 2017 में फरवरी 2016 की तुलना में कमी आई है। फरवरी 2017 में भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी के भाव 363 डॉलर प्रति टन रहे जबकि पिछले फरवरी महीने में इसके भाव 489 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से सरसों डीओसी के भाव फरवरी 2017 में 245 डॉलर प्रति टन रहे जबकि पिछले साल फरवरी में इसके भाव 286 डॉलर प्रति टन थे। सूत्रों के अनुसार घरेलू बाजार में भाव कम होने के कारण आगामी दिनों में भी डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी होगी।..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: