कुल पेज दृश्य

02 मार्च 2017

कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव

अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में दबाव बढ़ गया है। ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड दोनों में गिरावट का रुख है। दरअसल कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक वहां क्रूड का भंडार बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नॉन ओपेक में रुस में अभी भी उत्पादन कटौती की रफ्तार बेहद धीमी है। ऐसे में क्रूड की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। वहीं डॉलर में बढ़त से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1250 डॉलर के नीचे है। इस महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है। ऐसे में डॉलर में बढ़त देखी जा रही है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज हल्की रिकवरी दिखा रहा है। एग्री कमोडिटी में जीरा, हल्दी और धनिया की आवक मंडियों में बढ़ रही है। वहीं नए गेहूं की आवक होने से इसकी कीमतें एमएसपी के नीचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: