कुल पेज दृश्य

27 मार्च 2017

सरसों का उत्पादन 72.29 लाख टन होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में सरसों (तोड़िया मिलाकर) की पैदावार 72.29 लाख टन होने का अनुमान है। उद्योग के अनुसार पिछले साल सरसों की पैदावार 58 लाख टन की हुई थी। उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़ रही है, जिससे इसकी कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार राजस्थान में चालू रबी में सरसों की पैदावार 33.05 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 8.48 लाख टन, मध्य प्रदेश में 6.07 लाख टन, गुजरात में 3.03 लाख टन, पष्चिमी बंगाल में 5.22 लाख टन, असम में 1.87 लाख टन, झारखंड में 2.11 लाख टन पैदावार होने का अनुमान है।
जयपुर में सोमवार को सरसों का भाव 4,020 से 4,025 रुपये, आगरा मंडी में 4,075 रुपये, अलवर मंडी में 3,800 रुपये तथा भरतपुर मंडी में 3,705 रुपये प्रति क्विंटल रही। उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है इसलिए आगामी दिनों में इसकी दैनिक आवक और बढ़ेगी, जिससे सरसों की मौजूदा कीमतों में और मंदा आने का अनुमान है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: