कुल पेज दृश्य

15 मार्च 2017

फरवरी में वनस्पति तेलों का आयात 17 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2016-17 (नवंबर-16 से अक्टूबर-17) के पहले तीन महीनों नवंबर से जनवरी के दौरान जहां वनस्पति तेलों के आयात में कमी आई थी, वहीं फरवरी में वनस्पति तेलों का आयात 17 फीसदी बढ़कर 1,270,443 टन का हुअ है जबकि पिछले साल फरवरी महीने में आयात 1,082,009 टन का ही हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार फरवरी महीने में खाद्य तेलों का आयात 1,234,255 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि 36,188 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। चालू तेल वर्ष 2016-17 के पहले चार महीनों नवंबर-16 से फरवरी-17 के दौरान वनस्पति तेलों का आयात 8 फीसदी घटकर 4,680,451 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 5,098,400 टन का हुआ था।
घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा होने के साथ ही आयात भी बढ़ने से आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में जनवरी के मुकाबले फरवरी में गिरावट आई है। फरवरी महीने में भारतीय बंदरगाह पर पहुंच आरबीडी पामोलीन का भाव 773 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जनवरी में इसका भाव 788 डॉलर प्रति टन प्रति था। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव भी जनवरी के 794 डॉलर प्रति टन से घटकर फरवरी में 783 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव फरवरी महीने में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 812 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जनवरी में इसका भाव 857 डॉलर प्रति टन था। .............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: