कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2017

सोने में हल्की रिकवरी

पिछले हफ्ते करीब 3 फीसदी की गिरावट के बाद सोने में आज हल्की रिकवरी आई है। कॉमेक्स पर सोना हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि इसके भाव 1200 डॉलर के नीचे है। वहीं चांदी में रिकवरी आने से भाव फिर से 17 डॉलर के पार चला गया है। लेकिन कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर क्रूड 53 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। कमोडिटी बाजार के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। 1 फरवरी को भारत में जहां बजट पेश होगा। वहीं अमेरिका में ब्याज दरों पर एफओएमसी की बैठक भी है।
साथ ही इस दिन चीन में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर के डाटा के साथ बाजार को अमेरिका में कच्चे तेल के भंडारण रिपोर्ट का भी इंतजार रहेगा। वहीं 3 फरवरी को अमेरिका में क्रूड रिग काउंट और रोजगार के आंकड़े जारी होंगे जिसका कच्चे तेल और सोने की चाल पर बड़ा असर पड़ सकता है। फिलहाल डॉलर में दबाव है और रुपया सुस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: