कुल पेज दृश्य

02 जनवरी 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की कमजोरी

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की कमजोरी दिख रही है और एक डॉलर की कीमत 68 रुपये के पास है। साल 2017 का आज पहला कारोबारी दिन है और आज के दिन ग्लोबल कमोडिटी मार्केट बंद हैं। लिहाजा घरेलू बाजार को कोई विदेशी संकेत फिलहाल नही हैं। लेकिन पिछले 1 साल के दौरान सोने में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि पूरे साल के दौरान चांदी का दाम करीब 15 फीसदी उछल गया है। नए साल में अमेरिका में ब्याज दरें और डॉलर की चाल से सोने और चांदी का भविष्य तय होगा। वैसे पिछले 3 साल में पहली बार सोने में सालान रिटर्न मिला है। इस बीच कच्चा तेल पिछले 1 साल के दौरान करीब 100 फीसदी उछल चुका है और इस हफ्ते से ओपेक और नॉन ओपेक उत्पादन में कटौती शुरु कर देंगे। ऐसे में क्रूड की कीमतों पर इसका असर देखने को मिल सकता है। लेकिन बेस मेटल्स के लिए चीन की आर्थिक सेहत को दुरूस्त होना जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: