कुल पेज दृश्य

22 दिसंबर 2016

नैफेड एमएसपी पर अरहर की खरीद करेगी

आर एस राणा
नई दिल्ली। कीमतों में चल रही गिरावट रोकने के लिए नैफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अरहर की खरीद करेगी। उत्पादक राज्यों की मंडियों में अरहर के भाव घटकर 4,000 से 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं, जबकि चालू खरीफ विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने अरहर का एमएसपी 5,050 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है।
कृषि सचिव शोभना पटनायक ने बताया कि नैफेड ने कर्नाटका के साथ ही तेलंगाना में खरीद शुरु कर दी है, जबकि महाराष्ट्र में भी जल्द ही खरीद चालू की जायेगी। चालू खरीफ में अरहर की पैदावार बंपर होने का अनुमान है, जबकि इस समय प्राइवेट आयातकों के साथ ही सार्वजनिक कपंनियां भी अरहर का आयात लगातार कर रही हैं। कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2016-17 में अरहर की रिकार्ड पैदावार 42.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले सीजन में इसका उत्पादन केवल 24.6 लाख टन का ही हुआ था।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: